क्या बुरा किया जो मैने तुझको कह दिया
तेरा था जो मन में मैने तुझको कह दिया
जनता हूँ चाँद को चाहना दस्तूर नही कोई
चाँदनी के कानो में मैने तो सब कह दिया
जनता हूँ खवाबो की कोई उमर नही होती
इन्ही ख्वाबो को मैने अपना दर्द कह दिया
तुम्हारी नाराज़गी जायज़ है मेरी नादानी है
इन्ही नादानियों नें दिल का हाल कह दिया
कब किया मैने इंतज़ार की तू भी कुछ कहे
तेरे कहने से पहले मैने सब कुछ कह दिया
मुआफ़ कर दो मेरी ख़ताओ को अपना मान
जो सच था वही तो मैने सच सच कह दिया
क्या बुरा किया जो मैने तुझको कह दिया
तेरा था जो मन में मैने तुझको कह दिया
तेरा था जो मन में मैने तुझको कह दिया
जनता हूँ चाँद को चाहना दस्तूर नही कोई
चाँदनी के कानो में मैने तो सब कह दिया
जनता हूँ खवाबो की कोई उमर नही होती
इन्ही ख्वाबो को मैने अपना दर्द कह दिया
तुम्हारी नाराज़गी जायज़ है मेरी नादानी है
इन्ही नादानियों नें दिल का हाल कह दिया
कब किया मैने इंतज़ार की तू भी कुछ कहे
तेरे कहने से पहले मैने सब कुछ कह दिया
मुआफ़ कर दो मेरी ख़ताओ को अपना मान
जो सच था वही तो मैने सच सच कह दिया
क्या बुरा किया जो मैने तुझको कह दिया
तेरा था जो मन में मैने तुझको कह दिया